48 घंटा बीतने के बाद भी लापता वार्ड सदस्य के पुत्र का अब तक नहीं मिला कोई सुराग, परिजनों को सता रही अनहोनी की आशंका

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट




जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के लोहा पंचायत के जोकटिया के वार्ड सदस्य प्रमोद कुमार साव के लापता पुत्र संतोष कुमार साव का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। 48 घंटे से अधिक का समय बीत गया है लिहाजा परिजन अनहोनी की आशंका से सशंकित हैं। हालांकि पुलिस लापता संतोष की तलाश में जुटी हुई है।थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि पुलिस लापता संतोष की तलाश में जुटी है और हर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। टेक्निकल सेल की सहायता ली जा रही है।वहीं सूत्रों की मानें तो फिरौती के लिए युवक के अपहरण की बात भी सामने आ रही है पर पुलिस व युवक के परिजन इस बात से इंकार कर रहे हैं। गौरतलब हो सोमवार शाम से जोकटिया के वार्ड सदस्य प्रमोद कुमार साव का पुत्र संतोष कुमार साव रक्तरोहनिया नैयाटोली से अपने घर जोकटिया लौटने के दौरान से लापता है। वह नैया टोली स्थित अपने किराने की दुकान को बंद कर सोमवार देर शाम को वापस घर लौट रहा था। इसके बाद से उसकी कोई जानकारी नहीं मिल रही है। संतोष के पिता ने पुलिस को बेटे की गुमशुदगी के संबंध में सोमवार रात्रि को ही पुलिस को जानकारी दी थी।

Related posts