अपराधियों के चंगुल से तीन दिन बाद अपहृत संतोष सकुशल बरामद

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट




जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तीन दिन बाद अपहृत संतोष कुमार साव को पुलिस ने गुरुवार की सुबह थाना क्षेत्र के बलथर पुल के समीप से बाइक सहित सकुशल बरामद कर लिया है।संतोष ने बताया कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने दुकान बंद कर घर लौटने के दौरान सोमवार देर शाम को हथियार के बल पर उसका अपहरण कर लिया था। अपहरण के बाद से उसके आंख और मुंह को बांध दिया गया था। उसे खाना भी नहीं दिया गया। उसके साथ मारपीट भी की गई। गुरुवार की सुबह उसे अपराधियों ने बलथर पुल के समीप छोड़ दिया , जहां से पुलिस ने उसे बरामद किया है। वहीं एसडीपीओ झाझा रविशंकर प्रसाद ने बताया कि युवक के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई।पुलिस अधीक्षक डा शौर्य सुमन के निर्देश पर एसडीपीओ झाझा रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया जिसमें पुनि प्रताप सिंह झाझा अंचल, थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार व तकनीकी शाखा की टीम को शामिल किया गया। लगातार छापेमारी की जा रही थी। पुलिस दबिश के कारण अपराधी गुरुवार की अहले सुबह बाइक सहित संतोष को बलथर पुल के समीप छोड़कर फरार हो गया जहां से पुलिस ने उसे बरामद किया है।कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं दूसरी ओर सूत्रों की माने तो फिरौती के बाद युवक को छोड़ने की बात सामने आ रही है,पर पुलिस फिरौती की बात से इंकार कर रही है। गौरतलब हो कि सोमवार शाम को जोकटिया के वार्ड सदस्य प्रमोद कुमार साव का पुत्र संतोष कुमार साव का रक्त रोहनियां नैयाटोली स्थित अपनी दुकान बंद कर देर शाम अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान रक्तरोहनियां व जोकटिया के बीच से बाइक सवार अपराधियों ने उसका अपहरण कर लिया था।

Related posts