जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बीते 8 जनवरी की रात्रि को थाना क्षेत्र के जुगड़ी गांव के समीप कचरा चुनने वाले मनोज मांझी व बालेश्वर खैरा की गोली मारकर हत्या करने का मुख्य आरोपित थाना क्षेत्र के सोनो पासी टोला निवासी विकास चौधरी ने गुरुवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने इस दौहरे हत्याकांड में सोनो के पासी टोला के विकास चौधरी,अजय चौधरी व अन्य की संलिप्तता पाई थी। घटना के बाद से सभी आरोपित फरार था।बीते रविवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक आरोपित अजय चौधरी को थाना क्षेत्र के औरैया से गिरफ्तार किया था। वही मुख्य आरोपित विकास चौधरी गुरुवार को पुलिस दबिश के कारण के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। एसडीपीओ झाझा रविशंकर प्रसाद ने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड को पुलिस ने चैलेंज के रूप में लिया था। पुलिस अधीक्षक जमुई के द्वारा एक एसआईटी टीम का गठन एसडीपीओ झाझा रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में किया गया था, जिसमें पुलिस निरीक्षक प्रताप सिंह झाझा अंचल, थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार, चंद्रदीप थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम, पुअनि राजेश कुमार, पुअनि मुकेश कुमार केहरी व पुलिसकर्मी तकनीकी शाखा को शामिल किया गया था। तकनीकी अनुसंधान में आरोपितों के नाम सामने आने के बाद पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए हर संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही थी। सोनो बाजार में हुए बमबाजी की घटना को विकास ने दिया था अंजाम एसडीपीओ ने बताया कि दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपित विकास चौधरी ने ही सोनो बाजार में हुए बमबारी की घटना को अंजाम दिया था। गौरतलब हो कि विगत 27 मई को सोनो बाजार में दो प्रतिष्ठानों पर बमबारी की घटना हुई थी। इसको लेकर सोनो थाना में कांड संख्या 156व157 दर्ज है।