जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के केशोफरका में गुरुवार की रात्रि को धान के पुंज में लगी आग से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। पीड़ित केशोफरका के मोहन राय ने बताया कि गुरुवार की रात को अचानक गौशाला व धान के पुंज से आग की लपटें उठने लगी। स्थानीय लोगों की सहायता से जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था। पीड़ित ने बताया कि किसी शरारती तत्व के द्वारा ही आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है। पीड़ित ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर मामले की जांच करते हुए मदद की गुहार लगाई है।