जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्याह्न भोजन योजना के प्रखंड साधन सेवी अमीर दास ने शुक्रवार को प्रखंड के नैयाडीह पंचायत के विभिन्न विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना की जांच की व इसके पौष्टिकता और गुणवत्ता के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान प्राथमिक विद्यालय देवीडीह में संचालित मध्याह्न भोजन योजना संतोषप्रद पाया गया। विद्यालय प्रधान को एमडीएम के संचालन के संबंध में निर्देशित किया गया। वहीं साधनसेवी ने बताया कि जांच के दौरान प्राथमिक विद्यालय ओकनमाटांड में ताला लटका था।विद्यालय पूरी तरह बंद पाया गया।