परिजनो ने लगाया हत्या की आसंका भेलुआ में फंदे से झूलता मिला विवाहिता का शव

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट





जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरकापत्थर थाना क्षेत्र के महेश्वरी पंचायत के भेलुआ में रविवार को एक विवाहिता का शव फंदे से झूलता हुआ पाया गया। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।मृतका की पहचान भेलुआ निवासी रुस्तम अंसारी की पत्नी रुखसाना खातून (28) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की शादी आठ वर्ष पूर्व भेलुआ के रुस्तम अंसारी से हुई थी। रुस्तम इन दिनों काम के सिलसिले में कोलकाता में रहता है। मृतका ससुराल वालों व बच्चों के साथ भेलुआ में रहती थी। रविवार की सुबह रुकसाना का शव कमरे में फंदे से झूलता हुआ पाया गया। इसके बाद से ससुराल वाले फरार हो गए।स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मृतका के मायके रजौन पंचायत के मोहनाडीह करहरी में दी। घटना की सूचना मिलते ही मायके वाले भेलुआ पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी।वहीं मृतका के मायके वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं। हत्या का आरोप मृतका के देवर, ससुर व अन्य ससुराल वालों पर है। वहीं चरकापत्थर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। घटना के संबंध में अभी तक लिखित आवेदन नहीं मिला है। आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts