जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के सोनो बाजार स्थित एक मनिहारी की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक लगी आग से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। वही इस अगलगी की घटना में मकान भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दमकल की तीन गाड़ियों व स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि सोनो बाजार में संतोष भगत व गौतम भगत की मनिहारी की दुकान है वही दुकान के दूसरे हिस्से में उसका आवास भी है। रविवार दो बजे के करीब उधर से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने दुकान से धुआं उठता देखा। इसके बाद राहगीरों ने आसपास के लोगों को जगाया,तब लोगों को घटना की जानकारी हुई। लेकिन तब तक आग काफी भयावह हो चुकी थी। दुकान से उठती आग की लपटों को देख लोग काफी सहमे थे। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।
दमकल व पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियां, पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से सोमवार की अहले सुबह आग पर काबू पाया गया , और हो भी कैसे बाजार मे पानी ही नही है । लेयर भाग जाने के कारण पानी की समस्या धीरे धीरे बढती ही जा रही है ।अभी तो गमीॅ शुरू हुई आगे आगे यह समस्या बिकराल होने वाली है । हालांकि तब तक दुकान में रखा सारा सामान,नकदी सहित घर में रखा सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया। अगलगी की इस घटना में मकान भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। पीड़ित संतोष भगत व गौतम भगत ने बताया कि मां का इलाज पटना में चल रहा है। इलाज के लिए नकद रुपए भी दुकान में रखा था, वह भी जल गया। अगलगी की इस घटना में बीस लाख से अधिक की क्षति हुई है। वहीं पीड़ित व स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।