जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत यूको बैंक के एक सीएसपी संचालक के रुपयों से भरे बैग को काटकर बैग से 85 हजार रुपये की चोरी करने का मामला सामने आया है।मामला यूको बैंक सोनो का है।पीड़ित सीएसपी संचालक यूको बैंक सोनो से 85 हजार रूपये की निकासी कर बैंक से सीढ़ी से नीचे उतर रहा था,इसी दौरान चोर ने उसे निशाना बनाया। बैंक के सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध लडके की पहचान की गयी है। पीड़ित युवक लखनकियारी गांव निवासी गुड्डू कुमार पासवान युको बैंक का ही ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करता है उसका केंद्र भी सोनो स्थित युको बैंक के नीचे है।सोमवार की दोपहर 1 बजे के बाद वह अपने केंद्र से ऊपर बैंक गया और 85 हजार रूपये की निकासी किया। रूपये को वह बैग में रखा और नीचे उतरने लगा।सीढ़ी से उतरते ही उसकी नजर बैग पर गई। बैग के एक भाग को कटा हुआ देखकर वह चौंक गया।चेक करने पर रुपया बैग से गायब मिला। यानि बैंक के सीढ़ी से उतरने के दौरान सीढ़ी पर ही किसी शातिर ने बैग को काटकर रूपये उड़ा लिया। घटना की जानकारी फ़ौरन पुलिस को दी गयी।पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।फुटेज में एक संदिग्ध लड़के को चिन्हित किया गया। पुलिस उस लडके की तलाश में जुटी है।इधर गुड्डू ने सोनो थाना में घटना को लेकर लिखित आवेदन दिया है।गौरतलब हो कि दस दिन पूर्व भी सोनो चौक स्थित एक दुकान के सामने खडे बाइक की डिक्की से रूपये भरा थैला निकाल लिया गया।वह व्यक्ति झाझा एचडीएफसी बैंक से रूपये निकालकर आ रहा था।थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में चिन्हित संदिग्ध लडके की तलाश की जा रही है।

