गया जनता दल यूनाइटेड के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जी का भव्य स्वागत गया सीमा पर हजारों की संख्या में युवा नौजवान एवं सभी वर्ग के लोगों ने डॉ. चन्दन यादव के नेतृत्व में किया, उसके बाद यादव के साथ रहे सैकड़ों गाड़ियों के काफ़िले ने संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष कुशवाहा की अगवानी किया और डॉ. यादव के समर्थकों ने पूरे बेलागंज विधानसभा में अनेक जगहों पर फूल – माला एवं अंगवस्त्र दे कर अध्यक्ष श्री कुशवाहा का भव्य स्वागत डॉ. यादव के नेतृत्व में किया गया ।
स्वागत कार्यक्रम में बेलागंज के पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी दीपू सिंह, दादपुर के पंचायत समिति डब्लू सिंह, जदयू गया नगर निकाय पूर्व अध्यक्ष आकाश चंद्रवंशी,जदयू नेता एवं पंच चंदन शेखर,अतिपिछड़ा जदयू उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता, हरेंद्र यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव साबिर हैदर राजा, धीरेन्द्र यादव, अनूप यादव, सूरज यादव एवं जदयू नेता सोनू कुमार, अंशु कुमार,कुंदन यादव, विशाल कुमार, कुंदन कुमार शर्मा, विकास शर्मा एवं बेलागंज विधानसभा के सम्मानित जनता ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
मौके पर डॉ. यादव ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा जी संगठन के व्यक्ति हैं एवं सभी को साथ लेकर के चलने का काम करते है, इनके बिहार यात्रा से जनता दल यू कार्यकर्ताओं में एक अलग जोश बनेगा और सभी में समन्वय स्थापित होगा जिसका लाभ पार्टी को मिलेगा और पार्टी मजबूत होगी ।
इनके गया आगमन से संगठन को एक नई मजबूती मिलेगी डॉ. यादव ने बेलागंज विधानसभा के सभी सम्मानित जनता के तरफ़ से संसदीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जी के साथ बेलागंज के आम अवाम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बेलागंज ने पूर्व से ही भरपूर जोश से साथ हमारा साथ दिया है और बेलागंज विधानसभा के सभी सम्मानित जनता का स्नेह ही मेरा ऊर्जा स्रोत है ।
बेलागंज के स्नेह और प्यार का हम सदा ऋणी हैं और सभी से निवेदन है कि इसी प्रकार सहयोग एवं सुझाव बनाए रखें ताकि जो हमारे नेता और बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकार का संकल्प है कि न्याय के साथ विकास, इसको धरातल पर हम सब मिल कर उतार सकें और बेलागंज में भयमुक्त वातावरण के साथ चहुमुखी विकास का माहौल दे सकें, जहाँ सभी समाज के लोग राजनीतिक और जातीय द्वेष से दूर होकर विकास की विचारधारा को लेकर आगे बढ़े ।
हम सभी का आभार व्यक्त करते है एवं संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष आदरणीय श्री उपेंद्र कुशवाहा जी को पुनः निवेदन करते है की गया के संगठन पर इसी प्रकार अपना आशीर्वाद बनाए रखें एवं पुनः गया का कार्यक्रम बनाये ताकि आपके सांगठनिक नेतृत्व का गया जिला लाभ ले सकें ।

