श्रमदान कर एसएसबी ने ग्रामीणों के सहयोग से मरम्मत की एक किलोमीटर लंबी सड़क

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट


जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को एसएसबी ने ग्रामीणों के सहयोग से श्रमदान कर चरकापत्थर थाना क्षेत्र के चरकापत्थर से गढ़टांड़ तक की एक किलोमीटर लंबी सड़क की मरम्मत की।16 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट ब्रजेश सिंह प्रतिहार के निर्देश पर सी समवाय चरकापत्थर के सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव ने खुद कुदाल उठाकर इस कार्य की शुरुआत की।इसके बाद एसएसबी की पूरी टीम व ग्रामीणों ने इस सड़क को दुरुस्त कर दिया। गौरतलब हो कि चरका पत्थर से गढ़टांड की सड़क काफी जर्जर हो चुकी थी।

प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाने के बावजूद इस और कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। ग्रामीणों के साथ ही स्कूली बच्चों को भी चरकापत्थर आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सड़क की स्थिति ऐसी थी कि कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती थी। लिहाजा एसएसबी ने ग्रामीणों के सहयोग से श्रमदान कर इस सड़क की मरम्मत की। मौके पर सहायक कमांडेंट ने कहा कि एसएसबी हर कदम पर आम लोगों के साथ है। सुरक्षा के साथ-साथ सेवा और समाज के विकास के लिए एसएसबी संकल्पित है। एसएसबी मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने वाला बल है तो सुरक्षा के साथ समाज के विकास में बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका का निर्वहन करती है। मौके पर पंचायत समिति सदस्य परिमल कुमार,वार्ड सदस्य श्रवण मंडल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व जवान मौजूद थे।

Related posts