आधा दर्जन से अधिक मवेशियों की झुलसने से मौत बाघाकेवाल गांव में लगी भयंकर आग,

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट




जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरकापत्थर थाना क्षेत्र के महेश्वरी पंचायत के बाघाकेवाल में शुक्रवार को हुई अगलगी की एक घटना में हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। वहीं अगलगी की इस घटना में आधा दर्जन से अधिक मवेशियों के भी झुलसने से मौत हो गई है।बताया जाता है कि शुक्रवार दोपहर को नरेश यादव के गौशाला में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दशरथ यादव, मदन यादव, रतूली यादव, लखन यादव, फुलू यादव के गौशाला व दशरथ यादव के खाली पोल्ट्री फॉर्म को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग ऊंची ऊंची लपटें उठ रही थी।

दशरथ यादव ने बताया कि इस घटना में नरेश यादव के पांच,लखन यादव के एक व फुलू यादव के दो मवेशियों के झुलसने से मौत हो गई।वहीं गौशाला में रखा तीस हजार पुआल का पुंज भी जलकर राख हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया, पर आग पर काबू पाया नहीं जा सका। इसके बाद ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने में जुटी है। समाचार प्रेषण तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया।

Related posts