घरेलू विवाद में युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट


जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर अवस्थित कृष्णा दास के पुत्र दशरथ दास ने घरेलू विवाद के कारण आत्महत्या का प्रयास किया । बताया जाता है कि घर में रखें केरोसिन तेल को शरीर पर छिड़क कर आग लगा लिया । जैसे ही घरवाले ने आग की लपटे देखी चिल्लाना शुरु कर दिया तुरंत अगल-बगल और घर वालों के सहयोग से आग बुझाया गया और उसे सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे तुरंत जमुई के लिए रेफर कर दिया जबकि पीड़ित परिवार के घरवालों का कहना है कि यह घटना बिजली के करंट लगने से हुई है , घटना का स्पष्ट कारण अभी तक नहीं पता चल पाया है जहां तक डॉक्टरों की माने तो मरीज के शरीर से केरोसिन तेल की बदबू आ रही थी जिससे यही समझा जा सकता है कि केरोसिन तेल से ही जला हुआ है ।

Related posts