Bibar news
Azad Duniya News
Bihar:तमिलनाडु में हिंदी भाषी और बिहारियों पर हमले का भ्रामक वीडियो बनाकर वायरल करने मामले में आर्थिक अपराध इकाई बिहार (EOU बिहार) ने दो लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है. इसमें पहला आरोपी यूट्यूबर मनीष कश्यप है जबकि दूसरा आरोपी युवराज सिंह राजपूत है इन दोनों की धर-पकड़ के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए दूसरे राज्यों में लगातार छापेमारी की जा रही है. कांड की गहनता से जांच की जा रही है. वारंट जारी होने के बाद अब मनीष कश्यप कभी भी सलाखों के पीछे पहुंच सकते है.
मनीष के तीन बैंकों के चार अकाउंट फ्रीज
रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों आरोपियों में से एक यूट्यूबर मनीष कश्यप के खिलाफ EOU बिहार को वित्तीय अनियमितता के प्रमाण भी मिले हैं. जिसे लेकर मनीष के करीब 3 बैंकों के चार खातों को फ्रीज किया गया है. इन सभी खातों में 42.11 लाख रुपये हैं जिसकी निकासी पर रोक लगा दी गई है. इसके अलावे पटना नगर निगम के आयुक्त को निर्देश दिया गया है कि ढूढ़कर उसके सारे प्रचार होर्डिंग्स-बोर्ड को तत्काल हटाया जाए. इधर इस मामले में बिहार पुलिस ने बताया है कि यूट्यूबर मनीष के SBI के खाते में 3,37,496 रुपये, HDFC BANK के खाते में 3,37,463 रुपये, IDFC BANK के खाते में 51,069 रुपये और SACHTAK Foundation के HDFC BANK के खाते में 34,85,909 रुपये है जिसे जब्त कर दिया गया हैं. यूट्यूबर मनीष कश्यप पर कई मामले दर्ज
ईओयू ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया है कि मनीष कश्यप के नाम से सोशल मीडिया ट्वीटर में @manishkashyap43 नाम का एक ट्विटर आईडी है जिससे मनीष कश्यप की गिरफ्तारी वाली एक तस्वीर शेयर की गई थी. EOU ने कहा है कि असत्य, अफवाह जनक एवं भ्रामक संदेश फैलाकर लोगों में आशांति संदेश फैलाने के आरोप में आर्थिक अपराध थाना कांड सं-05/23 दर्ज किया गया है. हालांकि सोशल मीडिया पर मनीष के नाम पर अकाउंट बनाकर गिरफ्तारी की झूठी तस्वीर शेयर करने वाले एक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है. साथ ही पुलिस ने बताया कि युवक ने उन्माद भड़काने की नियत से मनीष कश्यप की हथकड़ी वाली फोटो शेयर की थी. युवक ने लोगों को इकट्ठा करने का प्रयास भी किया था.

