जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज प्रखंड कार्यालय मे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अंचल कार्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र पर विधान परिषद सदस्य कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान हुआ और सात उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला शुक्रवार को मतदाताओं ने मतपेटियों में बंद कर किया।
सोनो में मतदाताओं की कुल संख्या 54 थी। सुबह आठ बजे मतदान प्रारंभ हुआ और मतदान समाप्ति के पूर्व तक 49 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर दिया। मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम नजर आए।एसआई राजेश कुमार पुलिस जवानों के साथ सुबह से ही मुस्तैद थे।वहीं
एसडीपीओ झाझा रविशंकर प्रसाद, राजेश कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी भी लगातार मतदान केंद्र का जायजा लेते रहे। मतदान समाप्ति के बाद मतपेटी को कड़ी सुरक्षा के बीच पूर्णिया में बनाए गए स्ट्रांग रूम में भेज दिया गया। गौरतलब हो कि मतपत्रों की गणना चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पांच अप्रैल को होगी।