जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से लगातार चौथी बार डा संजीव कुमार सिंह कें विधान परिषद सदस्य निर्वाचित होने पर सोनो के शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है, साथ ही उन्हें बधाई दी है। शिक्षकों ने बताया कि नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य डा संजीव कुमार सिंह अपने पिता की तरह सड़क से लेकर सदन तक लगातार शिक्षकों के हित में आवाज बुलंद करते रहे हैं, इसी का परिणाम उनकी यह एकतरफा जीत है।गौरतलब हो कि बुधवार को हुई मतगणना के बाद डा संजीव कुमार सिंह कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से लगातार चौथी बार विधान परिषद सदस्य निर्वाचित हुए हैं। बधाई देने वालों में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अरुण देव राय, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव लक्ष्मीकांत पांडेय, भोलानाथ , प्रशांत कुमार, कुशेष कुमार शर्मा, राजेश कुमार, मुकेश कुमार, विजय शंकर मल्ल, सुजीत कुमार, कामेश्वर यादव, अलका कुमारी सिंह, कामदेव सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिका शामिल थे।