गया जिला पदाधिकारी गया अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की गई है। इस आज के बैठक में मुख्य रूप से एल०ए०ई०ओ-1/ एल०ए०ई०ओ-2 के तहत कब्रिस्तान /मंदिर चहारदीवारी घेराबंदी, बिजली विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति, बुडको द्वारा की जा रही जलापूर्ति व्यवस्था, लघु सिंचाई द्वारा किए जा रहे विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा, तिलैया नहर प्रमंडल के अंतर्गत योजनाओं की समीक्षा, कार्यपालक अभियंता मनरेगा द्वारा वृक्षारोपण एवं गैवियन की समीक्षा सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से विचार विमर्श किए गए हैं।
कब्रिस्तान घेराबंदी के समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता एल०ए०ई०ओ-1 एवं एल०ए०ई०ओ-2 को निर्देश दिया कि संबंधित अंचल के अंचलाधिकारियों तथा थाना प्रभारी से समन्वय स्थापित कर कब्रिस्तान घेराबंदी के कार्य में तेजी लावे। आगे कहा कि वैसे चहारदीवारी घेराबंदी, जिसका प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त है, उसे अविलंब घेराबंदी का कार्य प्रारंभ कराएं। जिला पदाधिकारी ने कहा कि वैसे विवादित कब्रिस्तान जो अब तक चहारदीवारी का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है, उन्हें अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी से समन्वय स्थापित कर चहारदीवारी का कार्य पूर्ण करावे एवं इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि लंबित निविदा तथा इकरारनामा के कार्य अति शीघ्र पूर्ण करावे। अगर कोई संवेदक के स्तर से कब्रिस्तान घेराबंदी का कार्य करने में कोताही बरती जा रही है/ कार्य करने में आनाकानी की जा रही है, तो संबंधित कांट्रेक्टर के विरुद्ध ब्लैक लिस्ट करते हुए उन पर कार्रवाई करें।जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता एल०ए०ई०ओ-1 एवं एल०ए०ई०ओ-2 को कहा कि कब्रिस्तान /मंदिर घेराबंदी से अगर विधि व्यवस्था में और अधिक सुधार आता है, तो वैसे कब्रिस्तान/ मंदिर घेराबंदी का प्रस्ताव उपलब्ध कराएं।
आज के बैठक में वरीय उप समाहर्ता अमरेश कुमार द्वारा बताया गया है कि कुछ पंचायतों में अंचलाधिकारियों द्वारा कब्रिस्तान के जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया गया है परंतु संबंधित कार्यपालक अभियंता द्वारा चहारदीवारी का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। कार्यपालक अभियंता एल०ए०ई०ओ-1 ने बताया कि बालू उपलब्ध नहीं होने के कारण कुछ जगहों पर कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है।
जिला पदाधिकारी ने सभी कार्यपालक अभियंताओं को सख्त निर्देश दिया कि बालू के कारण कोई भी विधि व्यवस्था से संबंधित कार्य बंद नहीं होनी चाहिए, खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि संबंधित कार्यपालक अभियंताओं द्वारा बालू की जरूरत के अनुसार लिखित मांग प्राप्त कर ले तथा बालू उपलब्ध कराए।
गया जिले में बुडको द्वारा किये जा रहे जलापूर्ति व्यवस्था के संबंध में कार्यपालक अभियंता बुडको द्वारा बताया गया कि जलापूर्ति पाइपलाइन 5000 किलोमीटर मैं से 3000 किलोमीटर क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाया जा चुका है। 05 जल मीनार में से 02 जल मीनार का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। और शेष तीन जल मीनार के कार्य प्रगति पर है।
वाटर लीकेज की समीक्षा के दौरान बताया गया कि विगत महीनों में कहीं-कहीं स्थानो पर वाटर लीकेज की समस्याएं आ रही थी, सभी वाटर लीकेज की समस्याओं का समाधान करा लिया गया है।
बिजली विभाग की समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग ने बताया कि 33 के0वी0 लाइन के जर्जर तारों को बदलने का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। इस बारे में बताया कि मानपुर में 104 किलोमीटर जर्जर तार के विरुद्ध 60 किलोमीटर तार को बदलने का कार्य पूर्ण किया गया है। एल0टी0 लाइन की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 670 लक्ष्य के विरुद्ध 393 एलटी लाइन का कार्य पूर्ण हो गया है।
राज्य प्रायोजित योजना अंतर्गत 33/ 11kv शक्ति उप केंद्र के निर्माण के प्रगति की समीक्षा के दौरान बताया गया कि बेलागंज के मेन पंचायत, बांके बाजार के करचोई पंचायत, मानपुर के भोरे पंचायत, वजीरगंज तरवा पंचायत तथा बाराचट्टी के धनगई में 2×5 mva क्षमता वाले विद्युत शक्ति केंद्र का निर्माण प्रगति पर है। 11kv कृषि फीडर निर्माण की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 55 फीडर में से 38 फीडर का निर्माण कार्य कराया जा चुका है तथा 17 फीडर निर्माणाधीन है।
लघु सिंचाई विभाग के समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई द्वारा बताया गया कि 16 योजनाओं का प्रशासनिक स्वीकृति विभाग स्तर से प्राप्त हुआ है, जिसका टेंडर प्रक्रिया चल रहा है।
मनरेगा विभाग की समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता मनरेगा ने बताया कि विभिन्न प्रखंडों के कुछ पंचायतों में इस वर्ष लगाए गए पौधों को संरक्षित रखने हेतु अतिरिक्त गैवियन की आवश्यकता है। उप विकास आयुक्त ने उसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा निर्देश दिया कि वर्षा के कारण वैसे सड़क जो डैमेज हुए हैं उसे अतिशीघ्र मरम्मति/ निर्माण कराएं, ताकि आवागमन सुचारू रूप से चलता रहे हैं।आगे इस बैठक में आरडब्ल्यूडी गया को निर्देश दिया कि टनकुप्पा प्रखंड कार्यालय जाने वाले मुख्य सड़क जो लगभग 2 किलोमीटर का है, काफी जर्जर स्थिति में है,उसे अतिशीघ्र निर्माण करावे।
आज के बैठक में उप विकास आयुक्त सुमन कुमार, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा अमरेश कुमार, प्रभारी पदाधिकारी जिला नजारत शाखा अभिषेक कुमार सहित सभी तकनीकी विभागों के पदाधिकारी एवं अभियंता गण उपस्थित थे।
सोनो(जमुई):-छोटे भाई का कातिल हत्यारोपित बड़ा भाई और पत्नी को भी किया गया गिरफ्तार
सोनो(जमुई):-छोटे भाई का कातिल हत्यारोपित बड़ा भाई और पत्नी को भी किया गया गिरफ्तार