औरैया बालू घाट पर बालू चालने को लेकर मारपीट, आधा दर्जन घायल रेफर

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट





जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के औरैया बालू घाट पर काम करने को लेकर दो पक्षों के बीच गुरुवार को खूब लाठी-डंडा , ईंट-पत्थर चला।इस घटना में दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। बताया जाता है कि औरैया घाट पर काम करने को लेकर थाना क्षेत्र के महुगांय के पिंटू यादव व धर्मेंद्र राम में विवाद हुआ।

गुरुवार को विवाद हिंसक हो गया और दोनों और से लाठी डंडा चलने लगा। इस घटना में एक पक्ष से पिंटू यादव, मंटू यादव, अमर कुमार यादव तो दूसरे पक्ष से निरंजन राम, सिंघेश्वर राम, दिनेश राम, धर्मेंद्र राम, अविनाश कुमार घायल हुआ है। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया है।

Related posts