जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड मुख्यालय से सटे केंदुआ में आगामी 23 अप्रैल से नौ दिनों तक आध्यात्म की बयार बहेगी। इस दौरान यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। दरअसल केंदुआ स्थित मथुरेश्वर धाम शिव मंदिर में आगामी 23 अप्रैल से 1 मई तक श्री श्री 108 नव दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। यज्ञ आयोजन को लेकर केंदुआ सहित आसपास के इलाके में उत्सव सा माहौल है और युद्ध स्तर यज्ञ पर आयोजन की तैयारी की जा रही है। मां काली समिति व यज्ञ समिति के अध्यक्ष शिवराम सिंह, सचिव सुनील कुमार , कोषाध्यक्ष बमबम झा, कार्यालय सचिव चंदन कुमार आदि ने बताया कि भूतनाथ बाबा व दानी महाराज के संरक्षण में आयोजित इस यज्ञ का शुभारंभ 23 अप्रैल को भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। इसके साथ ही प्रत्येक दिन रात्रि में वृंदावन के कलाकारों द्वारा रासलीला व रामलीला का आयोजन किया जाएगा। 23 अप्रैल, 24 अप्रैल व 1 मई को गायक मनोज व अजीत के भजन गायन का कार्यक्रम निर्धारित है। वहीं 25 अप्रैल को सुप्रसिद्ध गायिका कुमकुम मिश्रा का कार्यक्रम होगा तो 27 अप्रैल को बीआईटी मेसरा रांची के छात्रों द्वारा शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी। 29 अप्रैल को भजन गायक रंजीत भारती व 30 अप्रैल को इलाके के सुप्रसिद्ध गायक जगत व्यास का कार्यक्रम होगा। 2 मई को प्रतिमा विसर्जन व भक्ति जागरण का कार्यक्रम निर्धारित है।
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर