Bihar news City news Patna News
पटना न्यूज़:-पटना के बिहटा कस्बे में बीते सोमवार को अवैध बालू खनन में शामिल लोगों ने खनन विभाग की टीम पर हमला किया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अब तक 45 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। वहीं गिरफ्तार हुए लोगों के परिजनों ने मंगलवार को बिहटा थाने को घेर लिया और जमकर हंगामा किया.
क्या है मामला?
बता दें कि खनन विभाग ने सोमवार को अवैध खनन के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया था। खनन विभाग को सोमवार को बिहटा थाना इलाके के परेव गांव के पास ओवरलोडिंग ट्रकों के गुजरने की सूचना मिली थी। टीम जब मौके पर पहुंची तो पाया कि 150 ट्रक ओवरलोड हैं। इस दौरान अवैध बालू खनन में शामिल लोगों ने जमकर तांडव मचाया। बालू माफिया ने महिला खनन अधिकारी इंस्पेक्टर पर हमला कर दिया। उनकी बेरहमी से पिटाई की और फिर उन्हें मैदान में घसीटा। इसमें खनन विभाग के कुछ अन्य कर्मचारी भी घायल हुए। इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर