जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड में जाति आधारित गणना के दूसरे चरण का कार्य चल रहा है। प्रगणक व पर्यवेक्षक घर घर जाकर परिवार के सदस्यों से संबंधित आंकड़ा इकट्ठा कर उसकी प्रविष्टि प्रपत्र व ऐप में दर्ज कर रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को प्रखंड के सभी पर्यवेक्षकों की बैठक स्थानीय प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय सोनो में आयोजित की गई।बैठक में उपस्थित वरीय उप समाहर्ता रवि प्रकाश गौतम व बीडीओ सह चार्ज पदाधिकारी मु मोइनुद्दीन ने सभी पर्यवेक्षकों से बारी बारी से उनके प्रगणक से संबंधित किए गए गणना कार्य की जानकारी ली व आवश्यक निर्देश दिए। बताया कि प्रखंड में गणना कार्य की रफ्तार धीमी है। इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लगातार जिला व प्रखंड के पदाधिकारियों द्वारा गणना कार्य का निरीक्षण किया जा रहा है। प्रगणक व पर्यवेक्षक प्रत्येक दिन कम से कम बीस परिवारों के एंट्री प्रपत्र व एप में अवश्य करें, जिससे कार्य ससमय पर पूरा हो सके। मौके पर सोफेन्द्र पासवान, विजय शंकर मल्ल, प्रशांत कुमार, रंजीत कुमार, सरोज कुमार, अरविंद कुमार साह, मदन कुमार सिंह,गोपाल राय, अमित कुमार, लक्ष्मीकांत पांडेय सहित बड़ी संख्या में पर्यवेक्षक मौजूद थे।
सोनो(जमुई):-हिन्दी हमारी अस्मिता की पहचान
सोनो(जमुई):-हिन्दी हमारी अस्मिता की पहचान