जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के तिलवरिया व कुरकुट्टा में अगलगी की दो अलग-अलग घटनाओं में दो घर जलकर पूरी तरह राख हो गया। कुरकुट्टा के कृष्णा ठाकुर व तिलवरिया के महेंद्र यादव के मिट्टी व खपरैल के घर में अगलगी की घटना हुई। बताया जाता है कि महेंद्र यादव का परिवार रात में खाना खाना खाकर सोने चला गया।देर रात को धुआं फैलने के कारण जब स्वजनों की नींद खुली और बाहर निकल कर देखा तो पूरा घर आग की चपेट में था। हल्ला करने के उपरांत आसपास के लोग इकट्ठा हुए और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक आग से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका।वहीं दूसरी घटना में कुरकुट्टा के कृष्णा ठाकुर के घर में अचानक लगी आग से सारी संपत्ति जलकर राख हो गई। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।
सोनो(जमुई):-स्टार लगे स्कार्पियो से की जा रही थी शराब की तस्करी, उत्पाद पुलिस ने चार किलोमीटर तक किया तस्करों का पीछा हाथ लगा तो सिर्फ खाली बोतल और खाली कार्टून
सोनो(जमुई):-स्टार लगे स्कार्पियो से की जा रही थी शराब की तस्करी, उत्पाद पुलिस ने चार किलोमीटर तक किया तस्करों का पीछा हाथ लगा तो सिर्फ खाली बोतल और खाली कार्टून