जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पेयजल की गंभीर संकट से जूझ रहे सोनो के लोगों के सब्र का बांध अब टूट पड़ा। बुधवार को प्रखंड मुख्यालय के वार्ड नंबर चार के दर्जनों ग्रामीणों ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के संवेदनहीन रवैये के खिलाफ बीडीओ व सीओ का घेराव किया और उन्हें ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण चंदन कुमार मंडल, सूरज कुमार रावत, सरदार पंडित, नंदकिशोर रावत, महेंद्र मंडल, मनोज मंडल, प्रकाश राम,मालती देवी, मंजू देवी, सोनी देवी, कविता देवी, संगीता देवी, रूबी देवी, सीमा देवी, मुन्ना मंडल, शिवम कुमार,महेश राम आदि ने बताया कि गर्मी प्रारम्भ होते ही वार्ड में पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। टोला के अधिकांश घरों के चापाकल सूख गए हैं लिहाजा लोगों को इस चिलचिलाती धूप में पेयजल के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है। यदि किसी चापाकल बोरिंग से पानी निकल रहा है तो वहां लोगों की भीड़ जुट रही है।उन्हें घंटों में लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है।लोग टैंकर से पानी खरीद कर पी रहे हैं पर पीएचईडी विभाग की मानो तो इन सबसे उन्हें कुछ लेना देना नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले पंचवर्षीय में ही नल जल योजना के संयंत्र स्थापित के लिए विभाग को जमीन उपलब्ध करवा दिया गया था, बावजूद प्रखंड मुख्यालय का यह वार्ड आज भी मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना से वंचित है।पीएचईडी के जल मीनार से ही इस वार्ड में पेयजल की आपूर्ति होती थी पर वह भी महीनों से बंद है। जल मीनार के बोरिंग के लिए अप्रैल माह के प्रारंभ ही जमीन उपलब्ध करवाया जा गया, बोरिंग भी हुआ पर पीएचईडी विभाग के द्वारा अब तक उस बोरिंग में मोटर डालकर पानी आपूर्ति की व्यवस्था नहीं की गई है।वहीं कागजों पर ही चापाकल की भी मरम्मती भी हो रही है, लिहाजा लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। विभाग को उपलब्ध करवाया गया है जमीन गर्मी बढ़ने के साथ ही सोनो में पानी की किल्लत को देखते हुए पीएचईडी विभाग को अप्रैल माह के प्रारंभ में ही बोरिंग के लिए जमीन उपलब्ध करवा दिया गया था, बोरिंग भी हुआ है पर अब तक पानी की आपूर्ति बहाल नहीं हुई है जो चिंता का विषय है।वरीय पदाधिकारियों को मामले से अवगत करवाया जाएगा। राजेश कुमार अंचलाधिकारी , सोनो जल्द की जाएगी पेयजल की आपूर्ति । बोरिंग से पेयजल आपूर्ति का प्रयास किया जा रहा है। संभव है कि आज से पानी की आपूर्ति प्रारंभ हो जाएगी। रवि रंजन कनीय अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, सोनो
सोनो( जमुई):- सड़क दुर्घटना में घायल युवक की प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर
सोनो( जमुई):- सड़क दुर्घटना में घायल युवक की प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर