गया। छात्र जदयू मगध विश्वविद्यालय के अध्यक्ष यश वर्मा उर्फ उत्तम कुशवाहा ने छात्र जदयू के पदाधिकारी एवं नेताओं के साथ सामूहिक बैठक की इस बैठक का मुख्य उद्देश्य गया कॉलेज में जो घटना घटी है उस पर विचार विमर्श किया गया है। मालूम हो कि मंगलवार को छात्रों को समस्याओं को लेकर जब विभागाध्यक्ष से बात करने जदयू के नेता गए तो उनके साथ धक्का-मुक्की एवं मारने की धमकी दी गई थी। इसी समस्याओं को लेकर, इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने कहा कि गया कॉलेज के रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने छात्रों के साथ बदसलूकी धक्का-मुक्की साथ ही धमकी देने का जो कार्य किया है।जो निंदनीय इसको लेकर हमारी टीम ने मगध विश्वविद्यालय के ।कुलपति से मुलाकात करके उनको इस पर उचित करवाई करने के लिए ज्ञापन भी सौंपा है। परंतु अभी तक कुछ करवाई नहीं हुई है। परंतु मुझे विश्वविद्यालय के कुलपति पर पूरा भरोसा है कि वह इस पर जल्द कार्रवाई करेंगे, इसके साथ ही कहां कि रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष विजेंद्र कुमार है उन पर पहले से ही कई मामले दर्ज है मगध विश्वविद्यालय में लाखों रुपयों का गमन का आरोप उन पर पहले से लगा हुआ है विजिलेंस टीम के द्वारा कई मामलों में हूं परजात चल रहा है, इसके साथ ही मगध विश्वविद्यालय के द्वारा लेटर भी जारी किया गया है कि उनको किसी भी संवैधानिक बैठने नहीं दिया जाए परंतु गया कॉलेज में दबंगई के रूप में जबरन कई विभाग में दो-दो विभाग के विभागाध्यक्ष बने हुए हैं और छात्रों के साथ बदतमीजी करते हैं गया कॉलेज के प्राचार्य की भी बातें नहीं मानते हैं और उन्हें भी धमकी देते हैं कि ऐसा नहीं कह करेंगे तो वह गया कॉलेज में स्ट्राइक करेंगे आंदोलन करेंगे इस तरह की धमकी वह देते रहते हैं हमेशा, इन सारी बातों पर छात्र नेताओं के साथ विचार विमर्श किया गया है।इस बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी एक-दो दिनों के अंदर जितने भी छात्र संगठन है सब के साथ सामूहिक बैठक किया जाएगा, साथ ही उसकी शिकायत राजभवन, यूजीसी, बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री को भी ज्ञापन दिया जाएगा। इसके साथ उत्तम कुशवाहा ने कहा दो दिनों के अंदर इनकी बर्खास्त ही नहीं होती है तो छात्र जदयू एवं अन्य संगठनों के साथ मिलकर एक बड़ा आंदोलन करेगी, इस मौके पर उपाध्यक्ष अमरजीत कुमार, रोशन कुमार, प्रवक्ता अनिल यादव छात्रा प्रमुख प्रीति यादव, महासचिव जय प्रकाश सिंह, गोरेलाल, गया कॉलेज अध्यक्ष कुंदन कुमार, अनुग्रह कॉलेज अध्यक्ष पिंटू यादव, हिमांशु कुमार,, बिट्टू शर्मा, रवि ,रोशन, बिट्टू चौधरी सौरभ कुमार समेत अन्य छात्र जदयू के नेता गन रहे उपस्थित है।
सोनो(जमुई):- दस दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग जमीन रजिस्ट्री करने गया बुजुर्ग निबन्धन कार्यालय चकाई से लापता
सोनो(जमुई):- दस दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग जमीन रजिस्ट्री करने गया बुजुर्ग निबन्धन कार्यालय चकाई से लापता