जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज शनिवार को सड़क पार कर रहे एक अधेड़ को एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। इस घटना में अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। घटना थाना क्षेत्र के एनएच 333 सोनो चकाई मार्ग के सोनो चौंक की है। घायल अधेड़ की पहचान सोनो बाजार निवासी स्व बच्चू राय के पुत्र दिनेश राय (61) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि दिनेश राय सोनो चौक पर सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान चकाई की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे ठोकर मार दी और फरार हो गया। इस घटना में दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों व स्वजनों ने घायल दिनेश को आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया, जहां डा सुजीत कुमार ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। घायल दिनेश का इलाज झाझा स्थित एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।
सोनो(जमुई):-हिन्दी हमारी अस्मिता की पहचान
सोनो(जमुई):-हिन्दी हमारी अस्मिता की पहचान