जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की सुबह से थाना क्षेत्र के अमझरी से गायब विवाहिता के मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस ना तो विवाहिता को बरामद कर पाई है और ना ही उसकी लाश। ना ही कोई ऐसा सुराग जिससे पता चले कि उसकी हत्या हुई हो। हालांकि पुलिस विवाहिता की बरामदगी के लिए हर संभावित ठिकानों पर छापेमारी करने के साथ ही उसके ससुर सीताराम मंडल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, पर पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।गौरतलब हो कि मंगलवार को अमझरी के सीताराम मंडल ने अपनी बहू दिलीप मंडल उर्फ टुनटुन मंडल की पत्नी लभली देवी के लापता होने की जानकारी पुलिस को दी थी।
वहीं दूसरी और लभली के गायब होने की जानकारी मिलने पर उसके पिता झाझा थाना क्षेत्र के हरनजा गांव के सुनील मंडल कुछ लोगों के साथ बेटी के ससुराल अमझरी पहुंचे और ससुराल वालों पर बेटी की हत्या कर लाश को गायब कर देने की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस को सूचना दी।वहीं गायब विवाहिता के संदर्भ में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। थानाध्यक्ष ने बताया कि विवाहिता पूर्व में भी अपने ससुराल अमझरी से अचानक गायब हो गई थी, जिसे बाद में महिला हेल्पलाइन जमुई की मदद से बरामद किया गया था और मायके वालों की उपस्थिति में महिला हेल्पलाइन के द्वारा ही पति-पत्नी को समझा -बुझाकर उसकी विदाई की गई थी।उसके बाद से विवाहिता अमझरी में ही थी। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की पड़ताल में जुटी है।