जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के सोनो चौक पर मंगलवार को एक तेज रफ्तार कार ने अधेड़ को ठोकर मार दी और फरार हो गया। इस घटना में अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया है। घायल अधेड़ की पहचान सोनो के राजेश मलिक के रूप में हुई है।इस बाबत प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घायल राजेश एक दुकान से चाय पीकर अभी आगे बढ़ा ही था कि तभी चकाई की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार उसे पीछे से टक्कर मारते हुए झाझा की ओर भाग गया। वहीं उत्पाद पुलिस इस कार का पीछा कर रही थी। घटना में राजेश सड़क पर गिर गया और घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया है। इस दुर्घटना में उत्पाद पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया। कार की ठोकर से घायल राजेश सड़क पर गिरकर दर्द से कराह रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त कार का पीछा कर रही उत्पाद पुलिस ने घटना को देखा पर सड़क पर गिरे घायल को अस्पताल पहुंचाने की बजाय उस कार का पीछा करना ही ज्यादा जरूरी समझा। हालांकि कार आखिरकार उत्पाद पुलिस की पकड़ से फरार हो गई। इतना ही नहीं जब पुलिस वापस लौट कर आई, फिर भी घायल का हाल जानना मुनासिब नहीं समझा।
सोनो(जमुई):- दस दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग जमीन रजिस्ट्री करने गया बुजुर्ग निबन्धन कार्यालय चकाई से लापता
सोनो(जमुई):- दस दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग जमीन रजिस्ट्री करने गया बुजुर्ग निबन्धन कार्यालय चकाई से लापता