जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिहार सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह मंगलवार को छुछुनरिया पंचायत के पंजिया में आयोजित मिलन समारोह में भाग लिया। कार्यक्रम को ले लोगों का उत्साह देखकर वह अभिभूत दिखे। लोगों का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा ने कहा कि आप लोगों के इसी प्रेम से मुझे सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।चकाई को चंडीगढ़ बनाने का जो सपना देखा है उसके लिए हम लगातार अपने प्रयासों से एक एक कड़ी को जोड़ने का काम कर रहे हैं। आपके प्यार, आशीर्वाद, विश्वास और स्नेह से हमें पूर्ण विश्वास है कि चकाई को चंडीगढ़ बनाने का सपना एक दिन जरूर पूरा होगा। चकाई को चंडीगढ़ बनाने की मुहिम में सबों के साथ और योगदान की जरूरत है। हमने जो सपना देखा है उसे पूरा करने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं।उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा में विकास योजनाओं का क्रियान्वयन जोर शोर से चल रहा है। जैसे जैसे योजनाओं का कार्यान्वयन पूर्ण हो रहा है वैसे वैसे हम उसे जनता को समर्पित कर रहे हैं।मौके पर मुखिया प्रतिनिधि गुरुदयाल यादव, मो जमाल अहमद, मो शहादत, मो इलियास, मो अब्दुल कद्दूस, मो अहमद, मो रियाज, मो अयूब, मो रुस्तम, मो नौशाद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। वहीं बुधवार को चरकापत्थर में पेट्रोल पंप का शुभारंभ मंत्री ने फीता काटकर किया। मौके पर उन्होंने प्रोपराइटर सुंदरलाल सिंह और पप्पू यादव को बधाई दी। इस दौरान एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट आशीष वैष्णव, आरडी सिंह, मुखिया प्रतिनिधि गुरुदयाल यादव, शुभम यादव, पंचानंद सिंह, प्रभु राम आदि मौजूद थे।
सोनो( जमुई):- सड़क दुर्घटना में घायल युवक की प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर
सोनो( जमुई):- सड़क दुर्घटना में घायल युवक की प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर