जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चल रहे बालू की ढुलाई में लगे ओवरलोड बड़े बड़े वाहनों से प्रखंड से गुजरने वाली एनएच 333 व एनएच 333ए की हालत खस्ता हाल है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। सबसे खराब स्थिति एनएच 333 ए सोनो खैरा मार्ग पर बलथर से सोनो के बीच की है। यहां सड़क की स्थिति काफी खराब है।
सड़क पर दर्जनों बड़े-बड़े गड्ढे हैं। इन गड्ढों के कारण आए दिन यहां दुर्घटनाएं होती रहती है। बाइक सवार गड्ढे के कारण गिरकर घायल हो रहे हैं तो छोटी गाड़ियां के परिचालन में भी परेशानी हो रही है। गड्ढों में तब्दील इस हाईवे पर बने बड़े-बड़े गड्ढे लगातार दुर्घटना को दावत दे रहे हैं पर इन गड्ढों को भरने की दिशा में कोई प्रशासनिक पहल होती नहीं दिख रही है।
वहीं दूसरी ओर परिवहन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सड़कों पर ओवरलोड बालू लदे ट्रकों का परिचालन बेधड़क जारी है। प्रतिदिन बरनार नदी से सैकड़ों ओवरलोड बालू लदे वैध अवैध ट्रक निकलते हैं ।अत्यधिक लोड के कारण सड़कें जहां जर्जर हो रही है वही जाम की समस्या भी आम हो गई है। बालू लदे ट्रक सड़कों पर पानी टपकाते हुए चलते हैं, जिस कारण सड़कों को नुकसान तो होता ही है दुर्घटनाएं भी होती रहती है।
लेकिन परिवहन विभाग द्वारा नियमित अभियान नहीं चलाने से ओवरलोड वाहनों का परिचालन अनवरत जारी है।हालांकि प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर ओवरलोड कई ट्रकों को जब्त भी किया गया बावजूद ओवरलोड ट्रक और ट्रैक्टरों का परिचालन थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासन को इसकी जानकारी भी है प्रशासन के नाक के नीचे से काम हो रहा है और प्रशासन आंखें मूंदे हैं यह किस बात का नजरअंदाजी है यह तो खुद लोग समझ सकते हैं । लेकिन कार्रवाई के नाम पर महज खानापूर्ति हो रही है।