जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के बलथर मोड़ से विगत मंगलवार से लापता खैरा थाना क्षेत्र के एक गांव की एक किशोरी को सोनो पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर खैरा से बरामद कर लिया है। गौरतलब हो कि नाबालिग के पिता ने पुलिस को आवेदन देकर अपनी 12 वर्षीय नाबालिग बेटी के अपहरण की जानकारी दी थी। उन्होंने इस मामले में कोड़वाडीह के शान्तनु कुमार सहित तीन लोगों को आरोपित किया था। दिए आवेदन में उन्होंने बताया था कि मंगलवार को सोनो ट्यूशन पढ़ने जाने के दौरान बलथर मोड़ पर पहले से घात लगाए उक्त आरोपियों ने उनकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर लिया है। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नाबालिग को शुक्रवार को खैरा से बरामद कर लिया गया है। मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है। न्यायालय में 164 के तहत बयान दर्ज कराने के बाद नाबालिग को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।