सारेबाद में जमीन विवाद में हुआ खूनी होली मारपीट में एक घायल, रेफर

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट


जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के सारेबाद में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सीएचसी सोनो से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया है। बताया जाता है कि सारेबाद के सीताराम यादव व उसके चचेरे भाई महेंद्र यादव के बीच वर्षों से जमीन विवाद चल रहा था।शनिवार को विवादित जमीन पर घर बनाने के दौरान दोनों के बीच हिंसक झड़प हो गया। इस घटना में सीताराम यादव गंभीर रूप से घायल हुआ।परिजनों के द्वारा उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया है।

Related posts