जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डुमरी स्थित बैंक आफ इंडिया के स्थानांतरित शाखा प्रबंधक गोपाल प्रसाद के सम्मान में सोमवार को बैंक परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बैंक कर्मियों, व्यवसाईयों व समाजसेवियों द्वारा इस विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। शाखा प्रबंधक को माला पहनाकर व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं नव पदस्थापित शाखा प्रबंधक अभिषेक कुमार को भी सम्मानित किया गया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्थानांतरित शाखा प्रबंधक व्यक्तित्व के धनी और कर्तव्यनिष्ठ थे। बैंक उपभोक्ताओं की सुविधाओं का ख्याल रखना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल था। इस दौरान उमेश वर्णवाल,विजय वर्णवाल, दीपक वर्णवाल, सागर सिंह, शिशिर कुमार,राहुल कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
सोनो(जमुई):- घर से इलाज के लिए निकला युवक लापता
सोनो(जमुई):- घर से इलाज के लिए निकला युवक लापता