जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के चुरहैत रिश्तेदार की शादी में आए एक युवक के लापता होने का मामला सामने आया है। लापता युवक का मोबाइल भी बंद है। स्वजन परेशान हैं। काफी खोजबीन के बाद भी लापता युवक के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल रही है।थक हारकर स्वजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी है।चुरहेत निवासी स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह की पत्नी नमीता देवी ने थानाध्यक्ष को आवेदन देते हुए बताया कि विगत 11 जून को उसके चचेरे भतिजा की शादी थी , और 13 जून के रिसेप्शन था। इस शादी में उनके नाती पीएचईडी कालोनी रांची का कुंदन कुमार सिंह (29) भी आया हुआ था। 14 जून की सुबह वह घर से टहलने के लिए निकला। उसके बाद से उसकी कोई जानकारी नहीं है। उसका मोबाइल भी बंद है। नानी ने बताया कि कुंदन रांची में सरकारी नौकरी करता है पर मानसिक रूप से कमजोर है।

