जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरकापत्थर थाना क्षेत्र के चरकापत्थर एसएसबी कैंप द्वारा नौवें विश्व योग दिवस के मौके पर बुधवार को 16 वीं बटालियन एसएसबी सी समवाय चरकापत्थर के जवानों,ग्रामीणों व स्कूली बच्चों ने सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव की अगुवाई में योगाभ्यास किया।लोगों को कपालभाति, अनुलोम-विलोम , भ्रामरी और ओम के साथ ही व्यायाम आदि कराया गया। इसके बाद उन्हें प्राणायाम के फायदे भी बताए गए। सहायक कमांडेंट ने कहा कि जीवन में योग की अहमियत को समझाने के मकसद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर हर साल दुनिया भर में 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है। योग के द्वारा शारीरिक और मानसिक रूप से हम स्वस्थ रह सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करने की अपील की।

