जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो पंचायत स्थित बुधवार देर शाम को थाना क्षेत्र के मंजरौ सोनराडीह में वज्रपात की एक घटना में तीन मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि बुधवार देर शाम को हुई बारिश के दौरान सोनराडीह के मदन यादव की तीन गायें वज्रपात की चपेट में आ गई। सभी गाय बलथर स्थित एक बहियार में चर रही थी पानी पड़ने और भीषण गर्जन के कारण सभी गाय और उसके मालिक सहित एक पेड़ के नीचे आ गए । इसी दौरान वज्रपात हुआ और तीनों मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। पीड़ित पशुपालक मदन यादव ने घटना की जानकारी अंचलाधिकारी राजेश कुमार को देकर मदद की गुहार लगाई है।