जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार देर शाम को थाना क्षेत्र के बलथर पंचायत के भीठरा में ग्रामीणों ने चोरी के शक में एक युवक को घेरकर पकड़ लिया, जबकि दो अन्य फरार हो गया। पकड़ाए युवक के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की। घटना में युवक घायल हो गया। घायल युवक की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के बघमा के दीपक कुमार के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक दिन पूर्व भी चोरी की घटना हुई थी लिहाजा ग्रामीण सजग थे। शुक्रवार देर शाम को एक बाइक से तीन युवक भीठरा पहुंचा और चोरी की फिराक में था। उन लोगों ने अपनी बाइक झाड़ियों के पीछे छुपा दी थी। तीनों को ग्रामीणों ने देख लिया और पकड़ने की कोशिश की। एक को ग्रामीणों ने घेरकर पकड़ लिया जबकि दो बाइक व पकड़ाए युवक का मोबाइल लेकर फरार हो गया।
पुलिस को मामले की सूचना दी गई।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। घायल युवक को ग्रामीणों से छुड़ाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया। मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी कानून को हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।