पदाधिकारी को आवेदन देने के बावजूद नहीं हुई कोई कार्रवाई निजी जमीन पर स्कूल का चारदीवारी बनाए जाने का आरोप

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड के पैरामटिहाना पंचायत के औरैया गांव के राजदेव सिंह ने एक पखवारा पूर्व ही अंचल कार्यालय में आवेदन देकर उनके निजी जमीन पर स्कूल का चारदीवारी बनाए जाने का आरोप लगाया। उनकी जमीन पर जबरन स्कूल की घेराबंदी होने की शिकायत करने के बाद बीते पंद्रह दिन से लगातार अंचल कार्यालय का चक्कर लगाकर हताश हुए वृद्ध फरियादी बताते है कि सीओ या कर्मचारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने से चारदीवारी निर्माण का कार्य जारी है। अंचलाधिकारी को दिए आवेदन में राजदेव सिंह ने बताया कि वर्षों पूर्व जो जमीन उनके पूर्वज द्वारा खरीदा गया था, आज उसी जमीन पर विद्यालय की चारदीवारी हेतु जबरन घेराबंदी की जा रही है।पीड़ित का कहना है कि जमीन के केवाला, जमाबंदी और खाता- खसरा की विस्तृत जानकारी देते हुए अंचल कार्यालय को बताया कि इस जमीन के सहारे गुजर-बसर करते आ रहे है परंतु पंद्रह बीस दिन के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि अब वे अपनी फरियाद लेकर जिला पदाधिकारी के पास जाएंगे।उन्होंने अंचलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए मामले में उचित जांच पड़ताल करते हुए कार्रवाई करने की मांग की।अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले की सुनवाई आगामी 1 जुलाई को जनता दरबार में की जाएगी।

Related posts