जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरकापत्थर पुलिस ने शराब कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 80.25 लीटर विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के चरैया पुल के समीप गुप्त सूचना के आधार पर की है। गिरफ्तार शराब तस्करों की पहचान सारेबाद के दीपक साह व खैरा थाना क्षेत्र के केवाल के कामेश्वर यादव के रूप में हुई है। साथ ही शराब तस्करी में प्रयुक्त दो बाइक भी जब्त की गई है। इस बाबत थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार ने बताया कि चरकापत्थर पुलिस को जंगली इलाकों से होकर गुजरने वाली कच्चे रास्तों से बाइक से झारखंड से शराब लाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने चरैया पुल के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दो बाइक को जांच के लिए रोका गया,पर वह पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। जवानों के सहयोग से दोनों को खदेड़कर पकड़ा गया।पकड़ाए व्यक्ति की पहचान सारेबाद के दीपक साह व खैरा थाना क्षेत्र के केवाल के कामेश्वर यादव के रूप में हुई है। तलाशी के क्रम में शराब कारोबारी की बाइक से विभिन्न कंपनियों के 161 बोतल विदेशी शराब व बीयर बरामद हुआ। शराब तस्करों को गिरफ्तार करते हुए तस्करों की दो बाइक भी जब्त की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों पर केस दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

