शराब के नशे में दबंगों ने कोडाडीह गांव में पूरे परिवार के साथ की मारपीट

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज शराब के नशे में दबंगों द्वारा पूरे परिवार के साथ मारपीट की जाती है।महिलाओं बच्चों को भी मारा पीटा जाता है। रविवार को भी परिवार के साथ मारपीट की गई। लिहाजा पूरा परिवार डरा सहमा है और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगा रहा है। मामला थाना क्षेत्र के कोड़ाडीह का है। कोड़ाडीह के शकील अंसारी, शाहबाज, नुसरत प्रवीण, नासरीन खातून, सबीला खातून ने बताया कि वेलोग मजदूरी कर किसी तरह जीवन यापन करते हैं। पड़ोसी हैदर मियां, मुमताज मियां, रणवीर मियां, एहसान मियां व साजन मियां बार-बार बच्चे के विवाद को लेकर शराब पीकर आता है और परिवार के साथ मारपीट करता है। रविवार को भी उक्त आरोपितों ने शराब के नशे में पूरे परिवार के साथ लाठी डंडे से मारपीट की है। महिलाओं बच्चों को भी पीटा है।उन लोगों ने किसी का डर नहीं है। शकील ने पुलिस से परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Related posts