जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्टजिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सावन आने से पहले सोनो खैरा मुख्य मार्ग जलमग्न हो गया हल्की बारिश से कीचड़ भरे पथ पर चलना लोगों का दूभर हो गया । लोग बच बचा कर चलते हैं कहीं रास्ते में खड्डे में ना गिर जाए या कोई बड़े वाहन वाले कीचड़ न उछाल दें । कीचड़मय रास्ते से गुजरना मानो जंग जीतने के बराबर है । खासकर सोनो चौक का तो स्थिति ही बड़ी विकराल है । पैदल चलने वाले लोगों को सोचना पड़ता है कि कैसे हम जिस रास्ते से गुजरे हैं कि कीचड़ ना लगे परंतु यह तो संभव है ही नहीं किसी का तो ऐसा हाल हो जाता है मानो वह किचड की होली खेल कर आ रहा हो । गाड़ी वाले ऐसी तेज रफ्तार से वाहन चलाते हैं कि पैदल चलने वाले लोग को देखते ही नहीं और कीचड़ उड़ाते चले जाते है । सबके पास तो चार पहिया वाहन है नहीं कुछ लोग पैदल ही चलते हैं वह किसी तरह बच बचाकर चलने का प्रयास करते हैं परंतु गाड़ी वाले को तनिक भी नहीं दिखता की हम गाड़ी धीरे चलाएं ताकि लोगों को कीचड़ ना पड़े परंतु गाड़ी वाले की बदमाशी के कारण पैदल चलने वाले लोग कीचड़ से सराबोर हो जाते हैंआखिर यह सिलसिला कब तक ऐसा नहीं है कि इस रास्ते से सोनो प्रखंड के पदाधिकारी नहीं गुजरते हैं या प्रति जनप्रतिनिधि नहीं गुजरते हैं परंतु उन लोगों को पता भी कैसे चलेगा वह तो अपनी ऐसी कार में बैठे रहते हैं नीचे क्या हो रहा है इसका उनको एहसास तो नहीं है पदाधिकारी तो अपने मोबाइल में लीन रहते हैं उनको तनिक भी एहसास नहीं कि जिस रास्ते से हम गुजर रहे हैं इस रास्ते पर कीचड़ भरा हुआ है उनको कहां से पता चलेगा पैदल चलने वाले लोगों का हाल उनकी आंखें तो बंद रहती है ।
Related posts
सोनो(जमुई):-आस्था का केंद्र है गंडा स्थित ब्रह्म बाबा , वार्षिक पूजा आयोजित
सोनो(जमुई):-आस्था का केंद्र है गंडा स्थित ब्रह्म बाबा , वार्षिक पूजा आयोजितसोनो(जमुई):- अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पूजा पंडाल और घर को मारी टक्कर, मची अफरातफरी
सोनो(जमुई):- अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पूजा पंडाल और घर को मारी टक्कर, मची अफरातफरीसोनो(जमुई):-तेलियाछोराठ में पुलिस ने तोड़ी शराब की भट्टियां,पांच हजार किलो जावा महुआ किया नष्ट
सोनो(जमुई):-तेलियाछोराठ में पुलिस ने तोड़ी शराब की भट्टियां,पांच हजार किलो जावा महुआ किया नष्ट