जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्टजिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलथर पंचायत के बलथर गांव की अनोज पांडेय की सुपुत्री मधु कुमारी ने बोर्ड का एग्जाम दिया जिसमें उसे अपने लिखाई के मनमाफिक नंबर नहीं मिलने से छात्र मायूस हो गई और फिर छात्रा ने अपनी मायूसी का कारण अपने शिक्षक और परिजनों को बताया साथ ही उसे अपने ऊपर आत्मविश्वास था कि वह इससे ज्यादा नंबर ला सकती है । और अंततः उसने कॉपी जांचने के लिए चैलेंज कर दिया दुबारा चैलेंज करने के बाद उसे पूर्व की अपेक्षा ज्यादा नंबर प्राप्त हुआ बताते चलें कि पूर्व में उसे साइंस में 72 नंबर मिला और कुल 443 था जबकि दोबारा कॉपी जांच करवाने के बाद उसे साईंस मे 96 नंबर प्राप्त हुआ और टोटल 467 नंबर प्राप्त हुआ । उसकी यह मायूसी अब खुशी में तब्दील हो गई । मधु कुमारी से जब पूछा गया की इस परीक्षा फल का श्रेय किसे जाता है तो उसने परीक्षा फल का श्रेय अपने शिक्षक समंजय पांडेय सर के साथ अपने माता-पिता का बताया कहते है न जब मन में लगन और आगे बढ़ने की चाहत हो तो वह आसमां भी छू सकता है कुछ इसी तरह का लगन मधु में देखने को मिल रही है । मधु ने प्रखंड में टॉपर आकर पूरे प्रखंड वासियों का नाम रोशन कर दिया है । मधु के इस कारनामे से उसके परिजन और शिक्षक काफी उत्साहित देखे गए ।

