जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरकापत्थर थाना क्षेत्र के टहकार में शनिवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया है। घटना में तीन लोग घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया है। बताया जाता है कि टहकार के कपिल तूरी, विष्णुदेव तूरी, बंगाली तूरी व महेंद्र यादव के बीच जमीन विवाद चल रहा है। महेंद्र यादव के द्वारा विवादित जमीन पर गुहाल बनाया जा रहा था। इसको लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया। गाली गलौज से शुरू हुआ यह विवाद देखते ही देखते हिंसक हो गया और दोनों और से मारपीट होने लगी। घटना में कपिल तूरी,विष्णुदेव तूरी व बंगाली तूरी घायल हो गया। परिजनों व स्थानीय लोगों के द्वारा घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया है।