बांस काटने के दौरान सर्पदंश से युवक की मौत

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गतथाना क्षेत्र के लखनकियारी पंचायत के कोरिया में सर्पदंश से युवक की मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान कोरिया के भासो यादव के पुत्र नित्यानंद यादव (45) के रूप में हुई है। इस बाबत मृतक के चचेरे भाई अनुप यादव ने बताया कि मृतक सोमवार को बांस काटने के लिए गया था। इसी दौरान वही उसे किसी विषैले सांप ने काट लिया। वह उसी स्थान पर बेहोश गिरा था। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Related posts