उत्पाद पुलिस की गुंडागर्दी बेटी की शादी के लिए रखा जेवरात गायब करने का आरोप

मुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्टजिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के लोहा पंचायत के सलैया के बैजू कुमार किस्कू ने उत्पाद पुलिस जमुई पर बेटी की शादी के लिए रखा जेवरात गायब कर देने का संगीन आरोप लगाया है। इतना ही नहीं सोनो पुलिस को आवेदन देकर बैजू ने उत्पाद पुलिस को उसकी गैरमौजूदगी में सूने घर का ताला तोड़कर सामान फेंक देने के मामले में भी आरोपित किया है। दरअसल उत्पाद पुलिस गुरुवार को शराब की छापेमारी के लिए सलैया गांव पहुंची थी।उत्पाद पुलिस ने गांव के कई घरों में छापेमारी भी की। वहीं बैजू कुमार किस्कू का कहना है कि वह बीते दस साल से झाझा में रहता है और सप्ताह में दो से तीन बार सलैया स्थित अपने घर आता है और साफ सफाई कर वापस लौट जाता है। सलैया स्थित उसके घर में हमेशा ताला बंद रहता है। गुरुवार को उत्पाद पुलिस ने उसकी गैरमौजूदगी में सूने घर का ताला तोड़ दिया और घर में रखा सामान इधर-उधर फेंक दिया। उसने अपनी बेटी की शादी के लिए जेवरात एक बक्से में रखा था। जब ग्रामीणों ने ताला तोड़े जाने की सूचना उसे दी तो वह सलैया स्थित अपने घर पहुंचा।घर का ताला टूटा था और सामान इधर-उधर बिखरा था।उसने बताया कि बेटी की शादी के लिए बक्से में रखा जेवरात भी गायब था। इधर प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है। मामले की जांच करते हुए कार्रवाई की जा रही है।

Related posts