जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के एनएच 333 सोनो चकाई मार्ग पर खपरिया पुल के समीप शुक्रवार की सुबह एक पिकअप और कार की टक्कर में कार सवार छह कांवरिया घायल हो गए।घायलों में एक की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। घायलों की पहचान लखीसराय के चुरचट के राजू कुमार, अशोक धाम के भीम सिंह, उपेंद्र सिंह, रंजीत कुमार सहित अन्य के रूप में हुई है। सभी गुरुवार को कार से पूजा करने के लिए देवघर गए थे।शुक्रवार की सुबह देवघर से वापस लखीसराय लौटने के क्रम में खपरिया पुल के समीप यह हादसा हुआ। यहां विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने कार में टक्कर मार दी। घटना में कार सवार सभी कांवरिया घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार के निर्देश पर एसआई दशरथ राय पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया, जहां से राजू कुमार की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। इधर पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है।