Gaya:सीआरपीएफ के 159 बटालियन के नए कमांडेंट कमलेश सिंह ने ग्रहण किया पदभार


धीरज गुप्ता गया

गया में 159 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल मुख्यालय में कमांडेंट कमलेश सिंह का पदभार निवर्तमान कमांडेंट डॉ.निशीत कुमार से ग्रहण किया गया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ देश का एक ऐसा सशस्त्र बल है, जो देश के अंदर कानून व्यवस्था बनाए रखने में बुनियादी भूमिका के साथ राज्यों की मदद करता है।जवान देश के विभिन्न दुर्गम एवं अति संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात रहकर माओवादी नक्सल आतंकवादियों तथा चरमपंथियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। गया जिले में भाकपा माओवादी संगठन की मांद में घुसकर 159 बटालियन सीआरपीएफ के अधिकारियों व जवानों ने कई बार साहस का परिचय दिया है, जिसके कारण हाल के वर्षों में इस इलाके में माओवादियों का वर्चस्व काफी कम हुआ है। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के बीच संबंधों को और मजबूत बनाने की आवश्यकता है। गया क्षेत्र के युवाओं को नक्सली रास्ते पर भटकने से रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों को और भी प्रभावी बनाना है तथा इस क्षेत्र के सुदूरवर्ती नक्सली क्षेत्रों में बेरोजगार युवकों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं को स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर चलाएंगे ताकि युवाओं को रोजगार मिले।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नक्सल विरोधी अभियान की ओर अधिक प्रभावी बनाया जाएगा जिससे इस क्षेत्र के आम जनता को नक्सल आतंक से मुक्ति मिले तथा भयमुक्त होकर चैन का जीवन जीवन यापन कर सकें,साथ ही उन्होंने नक्सलियों से आह्वान किया कि खूनी हिंसा छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़े एवं राष्ट्र के निर्माण में अपना अहम भूमिका निभाए।

Related posts