जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बहाल आशा कर्मीयों द्वारा अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है बताते चलें कि आशा द्वारा ओपीडी व टीका स्टोरेज रूम सहित कुल 11 जगहों पर तालाबंदी कर लगातार सेवा को ठप कर दी गई । अस्पताल के इमरजेंसी सेवा भी बाधित है इस प्रदर्शन के विरोध के कारण स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह प्रभावित हो चुकी है । आशा कर्मियों का कहना है कि यदि सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो मिशन इंद्रधनुष को पूरी तरह बाधित करेंगे वही सोनो स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल परिसर में बैनर के साथ प्रदर्शन किया । आशा का आरोप है कि आंदोलन के दौरान टीका स्टोर रूम में उन लोगों द्वारा लगाए गए ताला को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा तुड़वा दिया गया जिसका हम सभी आशा द्वारा विरोध किया गया और काफी घोर निंदा की गई हालांकि ताला तोड़ने का आरोप प्रभारी द्वारा गलत बताया गया लेकिन यह तो कोई जादू टोना है नहीं जो ताला अपने आप खुल कर दूसरा ताला लग जाता है । कहीं ना कहीं किसी की कोई साजिश की बू आ रही है और लगातार चल रहे प्रदर्शन से आशा कर्मी काफी आक्रोशित देखे जा रहे हैं , साथ ही आशा कर्मियों द्वारा यह भी बताया गया कि आशा कर्मियों के वेतन को लेकर बड़ी उगाही की बात सामने आई है
आशा कर्मियों ने बताया कि अस्पताल के बड़े बाबू द्वारा हम लोगों से वेतन बनाने के नाम पर प्रति कर्मी दो ₹2000 की वसूली किया गया फिर भी वेतन नहीं बनाया और वह यहां से चले गए साथ ही कहा गया कि ₹14000 का मानदेय बढ़ाने के प्रलोभन में प्रत्येक आशा से ₹4000 लिया गया यह कोई नई बात नहीं है इस तरह का आरोप सोनो अस्पताल के लिए उठना कोई नई बात नहीं है बराबर इस तरह का मामला उजागर होते रहता है कोई खुलकर सामने आने के लिए तैयार नहीं है क्योंकि बिल्ली के गले में घंटी कौन बांधेगा वाली बात हो जाती है जो भी कमीॅ खुलकर सामने आएगा उसको अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा या फिर उसके साथ दुर्व्यवहार सहित कई प्रकार के दंड दिए जाएंगे । इन सारी बातों को लेकर आशा अपने मांगों पर अड़े हुए हैं जबकि सारी बातों का खंडन करते हुए प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है । परंतु इस तरह का आरोप प्रत्यारोप लगाना है कहीं दाल में कुछ काला प्रतीत हो रहा है । प्रदर्शन करने वालों में सीता देवी , जुगनू देवी , सत्यभामा देवी , पुष्पा देवी , रीता देवी , रुकसाना खातून , सरिता देवी , कल्पना देवी ,मुस्तरी खातून, मधुमाला देवी ,पूनम देवी , शहनाज बेगम ,मोती देवी सहित बहुत से आशा कार्यकर्ता मौजूद थी

