जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
उच्च न्यायालय से हरी झंडी मिलते ही बिहार में जाति आधारित गणना को लेकर प्रखंड में जाति आधारित गणना का काम प्रारंभ हो गया है। बुधवार को सभी प्रगणकों व पर्यवेक्षकों को प्रपत्र उपलब्ध कराते हुए आगामी पांच अगस्त तक जनगणना कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। इसको लेकर बुधवार को वरीय उपसमाहर्ता रवि प्रकाश गौतम, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह चार्ज पदाधिकारी मो मोइनुद्दीन, अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की। इस दौरान बताया गया है कि आगामी पांच अगस्त तक अभियान चलाकर गणना कार्य को पूर्ण कर लेना है। सभी आंकड़ों की प्रविष्टि बिजागा के माध्यम से पूर्ण कर लेनी है। मौके पर सोफेन्द्र पासवान, रमन प्रताप, उमेश दास, निरंजन प्रसाद सिंह, दिनेश कुमार, रणधीर कुमार सिंह,रंजीत कुमार,राजेश कुमार,श्याम सुन्दर पांडेय सहित बड़ी संख्या में पर्यवेक्षक मौजूद थे।