सोनो अंचलाधिकारी ने तीन सिमाना आहार का किया स्थलीय निरीक्षण

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड के ढोढरी पंचायत के तेतरिया में तीन सिमाना आहार से किसानों द्वारा वर्षों से जीविकोपार्जन किया जा रहा है।गांव में तकरीबन 40 से 50 एकड़ भूमि पर खेती इस आहर के भरोसे है। विगत दिनों गांव के कुछ ग्रामीणों द्वारा आहर को जबरन जेसीबी द्वारा भरने के प्रयासों के कारण मामले ने तूल पकड़ा।मामले की जानकारी पंचायत प्रतिनिधि सहित जिला परिषद प्रतिनिधि अजय यादव तक पहुंचने के पश्चात उन्होंने अंचलाधिकारी को आवेदन दे मामले में उचित जांच पड़ताल करने का आग्रह किया। गुरुवार को तीन सीमाना आहर स्थल का मुआयना करने पहुंचे राजेश कुमार ने किसानों को जहां आपसी विवाद से बचने की सलाह दी वहीं आहर पर दावा करने वाले किसानों को जमीन संबंधित कागजात उपलब्ध कराने का आदेश दिया। इस दौरान उमेश यादव, कालेश्वर मंडल, बलराम मंडल, हरिश्चंद्र मंडल, अवधेश मंडल, सकलदेव मंडल, अरविंद कुमार मंडल, लल्लन यादव, सुभाष मंडल, राजकुमार मंडल, गोविंद मंडल, बजरंगी राम, सिकेंद्र मंडल, दिवाकर मंडल, प्रमोद मंडल सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts