जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो बाजार स्थित एक विवाह भवन में बरनवाल महिला जागृति मंच के बैनर तले सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।महोत्सव में शामिल हुई सभी महिलाओं ने सावन माह का ध्यान रखते हुए हरे रंग की साड़ी व चूड़ियां पहनी थी। सर्वप्रथम महिलाओं ने महाराजा अहिबरण के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।कार्यक्रम में मौजूद अनुराधा बरनवाल, सरिता बरनवाल, संगीता बरनवाल, सुनीता बरनवाल, निविता बरनवाल आदि ने बताया कि सुहागिनों के लिए सावन का माह अति महत्वपूर्ण है। इस माह में हरी चूड़ियों को पहनने का रिवाज सदियों से रहा है। महोत्सव के दौरान महिलाओं ने हाथों में लगी मेहंदी को भी प्रदर्शित किया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान महिलाएं जमकर थिरकी। मौके पर आरती बरनवाल,रेखा बरनवाल, सोनी बरनवाल, शालिनी बरनवाल,विक्की बरनवाल, वीणा बरनवाल, अनिता बरनवाल , पूजा बरनवाल, अनन्या, सौम्या, स्वीटी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।