जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिला अंतर्गत विगत 26 जुलाई को चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के वन पोखरा पुल के समीप से चार अपराधियों ने एक ई रिक्शा चालक को पेड़ से बांधकर उसकी ई-रिक्शा लूट ली थी। पुलिस ने उक्त मामले का पर्दाफाश करते हुए लूटी गई ई रिक्शा को बरामद कर लिया है साथ ही दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि विगत 26 जुलाई को चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के वनपोखरा पुल के समीप से चार अपराधियों ने एक ई रिक्शा चालक को पेड़ से बांधकर ई रिक्शा लेकर फरार हो गया। ई रिक्शा चालक असरगंज के सूरज कुमार ने चंद्र मंडी पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए केस दर्ज करवाया।मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस कप्तान डा शौर्य सुमन के निर्देश पर एसडीपीओ झाझा के नेतृत्व में चंद्रमंडी थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार,सोनो थानाध्यक्ष ,चंद्रमंडी पुअनि राजेश रंजन, पुअनि रोहित कुमार, डीआईयू टीम व सशस्त्र बल के साथ एक टीम का गठन किया गया। विगत 5 अगस्त को शेखपुरा जिला के करण्डे थाना द्वारा जमुई पुलिस को सूचना दी गई कि देवघर की ओर से लूटी गई एक ई रिक्शा को चन्द्रदीप थाना क्षेत्र के इस्लामनगर के वीरेंद्र चौधरी व मिथिलेश चौधरी के पास से जब्त किया गया है साथ ही दोनों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि उक्त ई-रिक्शा को उसने जमुई के उझण्डी के नीरज सिंह उर्फ डॉन से पंद्रह हजार रुपये में खरीदा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नीरज सिंह उर्फ डॉन को उझंडी से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार नीरज सिंह ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए पुलिस को अपने साथी झाझा थाना क्षेत्र के बलियाडीह के नीतीश यादव उर्फ कारु यादव, जमुई थाना क्षेत्र के कल्याणपुर के छोटू गोस्वामी,खैरा थाना क्षेत्र के जीत झिंगोय के मु नसीम का नाम बताया। पुलिस ने छोटू गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया। एसडीपीओ ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। वही कांड के उद्भेदन में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।
![](https://i1.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.03.05-PM.jpeg?w=640)
![](https://i2.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.05.18-PM-1024x261.jpeg?resize=640%2C163)